Header Ads

परजीवी (parasite) क्लीनिंग, पैरासाइट से मुक्ति पाने के लिए

parasite

 परजीवी (parasite) क्लीनिंग

आयुर्वेद के अनुसार, आंतों के कीड़े सभी मनुष्यों में पाए जाते हैं। इनकी लंबाई 1 सेमी से 1 फुट तक हो सकती है और जीवनकाल 10-12 वर्ष का होता है। ये कीड़े आपके भोजन से पोषक तत्वों को चुराते हैं, आंतों को नुकसान पहुंचाकर खून चूसते हैं और जहरीला मल छोड़ते हैं, जिससे पाचन तंत्र खराब होता है। यह विषाक्त पदार्थ खून में मिलकर हृदय, फेफड़े, गुर्दे, मस्तिष्क आदि को प्रभावित करता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और कई रोग उत्पन्न होते हैं।जैसे - एलर्जी, एनीमिया, या आयरन की कमी ।। पेट में जलन, गैस, कब्ज, डायरिया ।।  त्वचा रोग: एक्जिमा, दाद-खाज, रैशेज, सूजन ।। नींद में दांत किटकिटाना, थकान, डिप्रेशन ।। भूख न लगना, वजन घटना या बढ़ना, तेज धड़कन ।। जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, खुजलाहट (कान, नाक, एनस आदि में) ।। बार-बार इन्फेक्शन, घबराहट, या सेक्स संबंधी समस्याएं ।। हम इन पैरासाइट से मुक्ति पाने के लिए कुछ प्राकृतिक दवाओं का उपयोग करेंगे और शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाने की कोशिश करेंगे।

डॉ बृजपाल सिंह चौहान (नेचुरोपैथी)

Contacts – 9893885656

Blogspot; 

https://bschauhan09.blogspot.com

Facebook; 

https://www.facebook.com/bschauhan09

No comments

Theme images by Veni. Powered by Blogger.