Header Ads

• नशामुक्त जीवन अपनाओं drugs free india

drugs free india


नशा नाश का द्वार क्यों..?

प्रायः महापुरूषों के मुख से हम सुनते आ रहे हैं कि नशा नाश का द्वार है, जो पहले नशा करने वाले मनुष्य को मदमस्त बनाता है, क्षणिक आनन्द देता है, तन और मन को अपना गुलाम बना लेता है और जब वे उसकी गिरफ्त में आ जाते हें, तब वह धीरे-धीरे शरीर को बरबाद करने लगता है, सोचने समझने की शक्ति को छीन लेता है। तथा जेब का पैसा उड़ाने लगता है। पहले तो हम शौखवश दोस्तों की संगत में नशे का उपयोग करते हें और जब कुछ समय बाद हम नशा करने के आदी हो जाते हें और फिर हम उसे छोड़ना चाहते हें परन्तु छोड़ नही पाते हें और हम अपना तन, मन, धन, परिवार, यश, प्रतिष्ठा सब कुछ दांव में लगा देते हें और जब हम सँभलने की सोचते हें तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हम नशे को नही बल्कि नशा हमें अपना गुलाम बना चुका होता है और धीरे-धीरे हमारे शरीर को पी रहा होता है। जिस प्रकार शराब से भरी बोतल शराबी के लिए मूल्यवान होती है परन्तु शराब के खत्म होते ही बोतल का मूल्य समाप्त हो जाता है, खाली बोतल फेंक दी जाती है, वही हाल हमारे शरीर का होता है। 

जब तक जेब में पैसा है शरीर स्वस्थ है तब तक हम अनेक नशों का उपयोग करते हैं। और जब ये नशे हमारे शरीर का उपयोग करते हैं तो अनेकों तरह की बीमारियाँ हमारे शरीर मे धावा बोल देती हैं और हमारे शरीर को जर्जर व नष्ट कर देती हें। भौतिक नशा वह चाहे जिस प्रकार का हो, चाहे वह शराब के रूप में हो या गांजा, अफीम, हेरोइन, कोकीन, भांग, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका के रूप में हो, वह हमारे लिए परम घातक है। क्योंकि ये नशे व्यक्ति की चेतना शक्ति को संज्ञा शून्य कर देते हें जिससे व्यक्ति की आत्मा और उस परा सत्ता के बीच दूरी बढ़ जाती है। जिससे व्यक्ति के शरीर के साथ-साथ उसकी आत्मा की भी मृत्यु हो जाती है, इसलिये यह जरूरी है कि वह इस दानवरूपी नशे से अपने आपको बचाये। आध्यात्मिक रास्ते की ओर अपने आपको बढ़ाये, जिससे आपकी आत्मा उस परम सत्ता माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा माता के चरणों तक जा सके।

मांसाहार कभी न करना, मानवता के पथ पर चलना। नशा मुक्त जीवन अपनाओ, जीवन अपना सफल बनाओ। यह एक श्लोगन नहीं हैं। वरन यह परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा स्थापित भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यों की एक झांकी है, उदेश्य हैं जिसकी पूर्ति के लिए कई हजार कार्यकर्ता इस अभियान में लगे हुये हें। आप भी अपने आपको नशामुक्त व मांसाहारमुक्त बनाते हुये सद्गुरूदेव जी के निर्देशन में अपने जीवन को आध्यात्मिक मार्ग पर बढ़ाते हुये माता भगवती जगत जननी जगदम्बा के धाम तक पहुचने का मार्ग प्रशस्त करें।



No comments

Theme images by Veni. Powered by Blogger.