• कुण्डलिनी जागरण Kundalini Jagran
Kundalini Jagran |
आज समाज में भौतिक प्रगति होने से लोगों के पास धन-सम्पदा, भौतिक सुविधाएं एवं उच्च श्रेणी की जीवन शैली तो है परन्तु सुख-शान्ति, सन्तोष और स्वास्थ्य पूरी तरह से मिटता चला जा रहा है। जिसकी वजह है कि लोग जीवन की भागदौड़ में योग-ध्यान-साधना एवं कुण्डलिनी जागरण को भूलकर धन-सम्पदा एवं भौतिकता में पूरी तरह लिप्त हो चुकें हैं।
अतः जन-जन को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान् एवं चेतनावान् बनाकर उनकी कुण्डलिनी चेतना को जाग्रत करने का सरल एवं प्रभावी मार्ग बताने के लिए धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में ‘शक्ति योग’ नामक पुस्तक प्रकाशित की गई है। जिसका संक्षिप्त विवरण आप ऊपर पढ़ चुके हैं। इसके माध्यम से आप योग एवं कुण्डलिनी जागरण से सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
इस पुस्तक को मंगाने का पता है--
त्रिशक्ति प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम
पोस्ट-मऊ, तह.-ब्यौहारी
जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश), भारत
पिन- 484774
सम्पर्क सूत्र- 8085437652, 7224029655, 9770774848, 9981005001
No comments