• कल्कि अवतार kalki Avatar
कल्कि अवतार kalki Avatar
हर युग में असुरत्व के नाश एवं धर्म की स्थापना हेतु युग परिवर्तन के लिए आदिकाल से ही युगपुरुषों का अवतरण होता रहा है| और ऐसा ही परिवर्तन इस कलियुग में भी सुनिश्चित है|क्योंकि वह सभी आसुरी परिस्थितियां आज अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी हैं| इसकलियुग में भी युगपरिवर्तक का जन्म हो चुका है| ऐसा हम नहीं वर्तमान के तथा 400-500 वर्ष पूर्व के अनेकों देशी व विदेशी भविष्यवक्ता जैसे- नास्त्रेदमस,कीरो,श्रीमती आयरिन ह्यूजेज ,किर्तिधरण,संत गुरुनानकदेव ,मिस्टर एंडरसन,पादरी पियो , योगी आनंदाचार्य , पीटर हरकोस , बाबा जी लक्ष्मण दास मदन , जीन डिक्सन , प्रो, ए. के. दुबे पदमेश, आर्थर चार्ल्सक्लार्क , डॉक्टर जूल्बर्न, प्रो.हरार ,महात्मा तिश्वरंजनब्रम्हचारी आदि अनेकों दिव्यदर्शी ,आत्मशक्ति सम्पन्न व्यक्ति जो सूक्ष्म जगत की हलचलों का पूर्वाभाष प्राप्त कर लिख गए हैं |वो अवतार कौन है? और कहाँ है ?
मेरे परम आराध्य सदगुरुदेव व माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की कृपा व आशीर्वाद से इस युग के महान सत्य कल्कि अवतार को मैंने नजदीक से जाना है ,पहचाना है और उनका सानिध्य भी प्राप्त किया है तथा सत्य की कसौटी पर परखा है | मैं इस लेख के माध्यम से उस युगपुरुष के पहचान के सभी प्रमाणिक तथ्य समाज के सामने रख रहा हूं जिससे समाज भी उन प्रमाणों पर गहन अध्ययन कर इस युग के अवतार को स्वीकार कर सके , साथ ही इस जीवन में मेरे साथ-साथ समाज का कल्याण हो सके |
मैंने इस लेख के माध्यम से देश-विदेश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों का एक ऐसा संकलन तैयार करने की कोशिश की है जिससे निश्चित ही इस युग के अवतार कल्कि अवतार के सम्बन्ध में भटकते समाज के समक्ष सत्यता को उभार सकूँगा | यह लेख एक ऐसी प्रमाणिक भविष्यवाणियों का संग्रह है, जिससे पूर्णतः स्पस्ट हो जाता है की उस युगपुरुष का अवतरण हो चुका है एवं वर्तमान समय में भटके हुए समाज को एक नया रास्ता दिखा रहा है , परन्तु हम उसे पहचान नहीं पा रही हैं क्योंकि वर्तमान कलयुगी वातावरण में चारों तरफ इतना भटकाव फैला हुआ है की वह अवतार हमारे सामने होते हुए भी हम उसे अपना नहीं पा रहे हैं या उस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं | यह निश्चित है की अगर हम समय रहते हम उसे खोज सके तो हमारा कल्याण इसी जीवन में हो जायेगा |